चावल के टेस्टा कबाब रेसिपी कैसे बनाएं जानिए पूरी जानकारी यहां पर – अगर आपको हरदम नई नई डिश खाने का शौक है। और आप पुरानी डिस्क खा खा कर उठ चुके हैं । और अब आप नई डिश के स्वाद को आजमाना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से नई डिश के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने घर पर चावल के टेस्टा कबाब रेसिपी कैसे बनाएं।
जैसे आप नाम से ही समझ गए होंगे कि यह रेसिपी चावल के माध्यम से बनाई जाती है। और कब आपका नाम सुनकर के तो आपकी मुंह में पानी आ गया होगा। इसीलिए आज हम आपको इस बेहतरीन रेसिपी बनाने के बारे में जानकारी दूंगा। यकीन मानिए दोस्त इस रेसिपी का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है । आइए अब हम आपको रेसिपी की बनाने की विधि के बारे में बताते हैं।
चावल के टेस्टा कबाब रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- काली मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
- टोमैटो केचप – 2 चम्मच
- मिक्स सब्जियां (शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन्स, गाजर और प्याज) – 1/2 कप
- ब्रेड क्रम्ब्स – 1 कप
- लहसुन – 2 कली
- कॉर्न फ्लोर – 1 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- उबले हुए चावल – 1 कप
- मोजरेला चीज के टुकड़े – 1/2 कप
- तेल – जरूरत के अनुसार
चावल के टेस्टा कबाब रेसिपी बनाने की विधि
- आइए अब हम आपको step2step बताते हैं कि आप चावल के टेस्टा कबाब रेसिपी को कैसे बनाएं। इस रेसिपी को बनाने के लिए आप सिर्फ और सिर्फ हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले आप छोटे से बर्तन में जितनी भी सब्जियां हैं उनको और लहसुन को काट कर एक जगह रख ले ।
- इसके बाद आप एक छोटे से बर्तन में काली मिर्च और चीज को आपस में मिलाकर एक जगह रख ले।
- इसके बाद आप एक छोटे से बर्तन में उबले चावल और सब्जियों को आपस में मिलाकर रख लें। इसके बाद आप इसमें ब्रेड क्रम्ब्स, लहसुन, कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, टोमैटो केचप और नमक डालकर अच्छे से आपस में मिला ले।
- इसके बाद आप अपने हाथों में चिकनाई के लिए थोड़ा सा सरसों का तेल लगा ले और अब आप थोड़ा सा मिक्सचर लें और चिक्की की शेप बनाएं।
- इसके बाद आप चिक्की की शेप के बीच में चीज के टुकड़ों को लेकर भरे। और इसे अच्छे से पैक कर दे हैं।
- इसके बाद आपसे कढ़ाई में तेल डालकर तेल को गर्म करें। जब तेल गरम हो जाए तो आंच को मीडियम कर लीजिए । और आप कबाब को धीमी धीमी आंच पर पकाएं।
- अब आपका चावल के टेस्टा कबाब बनकर तैयार हो चुके हैं। आप पूरी फैमिली के साथ इस रेसिपी का आनंद उठा सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चावल के टेस्ट का कबाब रेसिपी बनाने की विधि के बारे में पूरी जानकारी आपको विस्तार से दी है। आप अपने घर पर एक बार इस रेसिपी को बनाकर इसका स्वाद का मजा अवश्य लीजिए। आपको यह रेसिपी कैसे लगी आप कमेंट करके हमें अवश्य बताएं धन्यवाद।